चलिए अगर आप भी BSNL का सिम कार्ड यूज़ करते है,और आपको जानकारी नहीं है,की बीएसएनएल सिम ने क्या क्या प्लान लॉन्च किया गया है,तब आपको चिंता करने की कोई बात नहीं आज हम इस BSNL Recharge Plan 2025 के बारे में जानकारी देने वाला हूँ,इसके साथ ही बीएसएनएल सिम का फीचर के बारे में भी जानकारी दूँगा
बीएसएनएल प्लान एक ऐसे टेलीकॉम है,सभी टेलीकॉम से आपको सस्ते दामों में रिचार्ज दिया करता है,अगर आप भी बीएसएनएल का सिम रखे है,तब आपको 90 दिनों का प्लान आपको मात्र ₹ 559 में बीएसएनएल दिया करता है,इस रिचार्ज में आप अनलिमिटेड कालिंग के साथ आप 1.5GB डाटा प्रति दिन दिया जाता है,इसी के साथ आपको इस प्लान में 100SMS प्रति दिन दिया जाता है।
बीएसएनएल का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान
अगर आप भी देश का सबसे सस्ता टेलीकॉम की बात करे तब सबसे पहले BSNL का नाम आता है,इस बीएसएनएल कंपनी में सबसे सस्ता प्लान के बारे में आज इस ब्लॉग पोस्ट में जानकारी देने वाला हूँ,बीएसएनएल का सबसे सस्ता प्लान ₹108 रुपये का आता है,इस प्लान के तहत आपको इसमें 28 दिनों का बैधता दिया जाता है,इसी के साथ में आपको इसमें अनलिमिटेड कालिंग और 1GB प्रति दिन डाटा दिया जाता है,जिससे आप इंटनेट चला सकते है।
बीएसएनएल का ₹ 997 प्लान में क्या मिलता है?
चलिए अब हम इस बीएसएनएल का इस प्लान के बारे में विशेष जानकारी देने वाला हूँ,इस पैक में आपको 2 GB प्रति दिन डाटा दिया जाता है,जो आपको किसी भी कंपनी में ऐसा प्लान नहीं देखने को मिलेगा साथ ही इस प्लान का बैधता 160 दिनों तक दिया जाता है,जो आपको किसी न एयरटेल और न ही जिओ में मिलेगा साथ में अनलिमिटेड कालिंग और 100 SMS इस रिचार्ज पर दिया जाता है।
BSNL Recharge Plan का प्रमुख ख़ासियत
- ₹ 897 वाला रिचार्ज में 180 दिनों तक का बैधता
- इस प्लान में 90 GB तक का डाटा
- इसमें 100SMS प्रति दिन
- 180 दिनों के लिए अनलिमिटेड कालिंग